Newsroom

गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र, जोधपुर में गांधी जी के जीवन की प्रेरणास्पद घटना पर निबंध प्रतियोगिता

दिनांक 30 जनवरी ,2025 को गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र, जोधपुर में गांधी जी के जीवन की प्रेरणास्पद घटना पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ l जिसमें जी.डी. मेमोरियल कॉलेज की विद्यार्थी मंजु ( B.A.B.ed lst year) प्रथम स्थान और हर्षिता सीरवी ( B.A.B.ed lst year) द्वितीय स्थान पर रही l इस उपलब्धि पर अकादमी निदेशक प्रो. जे.जे. मिश्रा सर व प्रधानाचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा सर ने दोनों विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी ।